दिल्लीब्रेकिंग

फर्जी एजुकेशन बोर्ड का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड गिरफ्तार


नई दिल्ली : राजधानी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े एजुकेशन फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है। क्राइम ब्रांच ने राजधानी में चल रहे फर्जी एजुकेशन बोर्ड को चलाने वाले मास्टरमाइंड अल्ताफ राजा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। देश भर के करीब 200 स्कूल और इंस्टीट्यूट इस बोर्ड के साथ जुड़े थे। वहीं यह बोर्ड देश में अभी तक 55 हजार बच्चों को फर्जी बोर्ड की नकली मार्कशीट भी बेच चुका है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक राजधानी दिल्ली में दिल्ली हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के नाम से चल रहे इस बोर्ड से 2000 से लेकर 10 हजार रुपए तक में 10वीं और 12 वीं की नकली मार्कशीट दी जा रही थीं। पुलिस का कहना है कि करीब 26 स्कूलों पर गाज गिर सकती है। इसी संबंध में गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी क्राइम ब्रांच की छापेमारी चल रही है। खुफिया सूचना पर क्राइम ब्रांच ने फर्जी छात्र के परिजन बनकर बोर्ड से 10वीं और 12 वीं की मार्कशीट बनवाई, जिसके बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। अभी इस मामले में और लोगों की गिरफ्तारी होनी है।

Related Articles

Back to top button