दस्तक टाइम्स/एजेंसी-महाराष्ट्र: नई दिल्ली/मुंबई. अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन की हिरासत की कार्रवाई मजिस्ट्रेट ने शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीआई मुख्यालय में ही पूरी की। उसे फर्जी पासपोर्ट मामले में दस दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में दिया गया है। इंडोनेशिया में गिरफ्तारी के बाद छोटा राजन को शुक्रवार को स्वदेश लाया गया। उसके बाद से ही वह सीबीआई के कब्जे में है।
सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक राजेंद्र सदाशिव निखलजे उर्फ छोटा राजन और अन्य के खिलाफ आईपीसी की जालसाजी के साथ ही पासपोर्ट कानून और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धाराआें में सीबीआई ने मामला दर्ज किया है।
सूत्रों ने कहा कि छोटा राजन ने मोहन कुमार के नाम पर पासपोर्ट हासिल किया था। इसमें उसके कर्नाटक के मांड्या का रहने वाला बताया गया था। इसी पासपोर्ट की बदौलत वह 22 सितंबर 2003 को ऑस्ट्रेलिया पहुंचा था।