![absconding-ahmedabad-serial-blasts-2008-accused-nasir-rangrej-arrested_1466400785](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/10/absconding-ahmedabad-serial-blasts-2008-accused-nasir-rangrej-arrested_1466400785-300x139.jpeg)
पुलिस के अनुसार सोमवार देर शाम गांव फोजी कॉलोनी स्थित एलएससी स्टोन क्रशर पर जिप्सी में सात लोग सवार होकर आ धमके। उन्होंने अपने को सीबीआई से बताया। क्रशर कार्यालय में जांच करने की बात कही। एक व्यक्ति अपने को बोस बता रहा था।
कुछ देर बाद फर्जी सीबीआई गिरोह ने एकाउंटेंट से धमकी भरे शब्दों में मैनेजर को बुलाने को कहा। नहीं तो स्टोन क्रशर सीज कर देगें। फर्जी सीबीआई गिरोह ने एकाउंटेंट से एक लाख रुपए की डिमांड की।