उत्तर प्रदेशफीचर्ड
फर्रुखाबाद में आग से लाखों रुपये की सम्पत्ति और अनाज स्वाहा
फर्रुखाबाद : जिले के अमृतपुर क्षेत्र में आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति तथा अनाज जलकर राख हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल देर शाम ग्राम मंझा की मड़ैया में अचानक आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग गांव में फैल गई। फायर बिग्रेड की दो दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक अग्निकाण्ड में 67 मकानों मे रखा गेहूं, चना, अनाज और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि आग से करीब 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ। अग्निकाण्ड से कोई जनहानि और पशु हानि नहीं हुई। तहसीलदार राजीव नगम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मदद देने का आश्वासन दिया। इस बीच जिलाधिकारी मोनिका रानी ने भी मौके पर पहुंचकर अग्नि पीड़ितों को सरकारी योजनाओं का लाभ और राहत पहुंचाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।