जीवनशैली

फर्स्ट डेट पर भूल कर भी न करें ये 10 काम…

पहली डेट को लेकर जहां लड़का और लड़की दोनों ही समान रूप से एक्साइटेड होते हैं वहीं डेट के दौरान कई ऐसी बातें भी होती हैं जिनका खास ख्याल रखा जाना चाहिए. अगर आप पहली बार किसी लड़की के साथ डेट पर जा रहे हैं तो डेट के दौरान इन बातों को भूलकर भी न करें:

ये भी पढ़ें: काले अंडर-आर्म्स से छुटकारा दिलाएंगे ये तरीके, आजमाकर देखें

कभी भी लड़की को एल्कोहॉल पीने के लिए मजबूर न करें.सेक्स से जुड़ी बातें करने के लिए ये सही वक्त नहीं है.

घड़ी-घड़ी अपने मोबाइल को न देखें.

ये भी पढ़ें: सुंदरता बढ़ाने के लिए दें घरेलु चीजों को तरजीह

 सामने बैठी लड़की से ये सवाल न करें कि आपके जैसी सुंदर लड़की अब तक कुंवारी कैसे? 

अपनी पूर्व प्रेमिका के बारे में बात न करें.

टैक्सी ड्राइवर, वेटर या फिर पास की सीट पर बैठे किसी जोड़े के साथ गलत तरीके से बात न करें.

बिल चुकाने के लिए वाउचर का इस्तेमाल न करें.

पूरे वक्त सिर्फ अपने बारे में ही बातें न करते रहें.

खुद भी इतनी शराब न पिएं कि लड़की आपके साथ बैठने में असहज महसूस करने लगे.

सामने बैठी लड़की के अलावा पास की ही दूसरी लड़की को घूरना सही नहीं.

ये भी पढ़ें: खूबसूरत दिखना है तो इन चीजों को कीजिये अपनी डाइट में शामिल

 

Related Articles

Back to top button