
अमरोहा (मंडी धनौरा) : पत्नी से भाई के अवैध संबंधों के शक में बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत की घाट उतार दिया। फावडे़ से बार करके गला काट डाला। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। मां का रो रोकर बुरा हाल है। बाबा ने अपने सामने हत्या का दावा किया है जबकि पुलिस एक्सीडेंट बता रही है। घर से शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। घटना जनपद के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव सुजमना की है। गांव निवासी मुकेश पुत्र, कश्यप ने बुधवार सुबह पांच बजे सो रहे छोटे भाई लोकेश (20) की गर्दन पर फावडे़ से वार कर दिए। नजारा देखते ही बाबा व मां की चीख निकल गई। गांव वाले भी घर पर पहुंच गए। आनन फानन घायल को लेकर दौडे़। सीएचसी से गंभीर हालत में मेरठ के लिए रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में जाते वक्त युवक ने दम तोड़ दिया। बडे़ भाई के छोटे भाई की हत्या की घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। परिवार में कोहराम मचा है। बूढ़ी मां का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि मुकेश ने अपनी पत्नी के छोटे भाई से अवैध संबंधों के शक में घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद से ही फरार है। उधर पुलिस घटना का कारण दुर्घटना बता रही है। फिलहाल शव का पंचनामा भरकर जांच के लिए भेज दिया है। मामले में पड़ताल भी शुरू कर दी है।