ज्ञान भंडार
फिंगर स्वाइप से चार्ज होगी स्मार्टफोन की बैटरी
जल्द ही स्मार्टफोन्स के निर्माण में एक ऐसी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाने लगेगा, जिससे आपको फोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए बिजली की जरूरत ही नहीं रह जाएगी।
बस आप अपने फोन की स्क्रीन को उंगली से स्वाइप कीजिए और बैटरी चार्ज हो जाएगी।
नैनोजेनरेटर तकनीक की वजह से ऐसा संभव हो सका है। इससे पहले इसी तकनीक पर आधारित जूते भी बनाए जा चुके हैं, पहनकर चलने से जूतों में इतनी बिजली स्टोर हो जाएगी कि 10 वॉट का एक एलईडी सारा दिन जल सकता है। इससे मोबाइल भी रिचार्ज कर सकते हैं।
फोन की बैटरी चार्ज होने के लिए टच स्क्रीन में सिलिकॉन वैफर की पतली परत लगाई जाएगी, जो पर्यावरण के लिए नुकसानदेह नहीं है।
स्वाइप से बनने वाली एनर्जी को स्टोर करने के लिए कागज के बराबर पतली शीट्स बनाई जा रही हैं।