जीवनशैली

फिटकरी के एक टुकड़े से मिटाए चेहरें की झुर्रियां, बालों को भी बनाएं हेल्दी

फिटकरी हर घर में आसानी से पाई जाती है। फिटकरी का इस्तेमाल कई लोग करते हैं। जैसे की पानी की सफाई में, ब्यूटी प्रॉडक्ट के रुप में, पुरुष शेविंग के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं। ज्यादातर लोग शेविंग या पानी साफ रखने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे ही ये हमारे चेहरे को साफ करने में भी मदद करता है। आपको बता दें कि ये 2 रुपए को छोटी सी फिटकरी आपके चेरहे से झुर्रियों को भी गायब कर सकती हैं। इसके अलावा आप बिना किसी मेहनत के अपने चेहरे से किसी भी तरह के दाग-धब्बों को हटा सकते हैं।

चेहरे की झुरियां को दूर करने के लिए सबसे पहले Alum के एक बड़े टुकड़े को पानी में डुबो लें फिर उसे अपने चेहरे पर मले और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। ऐसा कुछ दिनों तक नियमित रूप से करने से आपके चेहरे की झुरियां जल्द ही खत्म हो जाएंगी।

Alum से चेहरे के मुंहासों को भी खत्म किया जाता है। इसमें Anti-bacterial गुण मौजूद होते हैं। जिससे चेहरे पर जमी गंदगी खत्म हो जाती है, और चेहरा साफ-सुंदर नजर आता है। गर्मियों और दोनों ही मौसम में अगर सही से ध्यान ना दिए जाए तो धूप में निकलने से Sunburn हो जाता है। इससे भी Alum राहत दिलाता है। इसके लिए आधे कप पानी में दो चम्मच फिटकरी पाऊडर मिलाकर उसे प्रभावित एरिया पर लगाएं। इससे सनबर्न खत्म हो जाएगा।

ये बालों के लिए भी उतना ही ज्यादा फायदेमंद होता है। अगर हफ्ते में 1-2 बार गुनगुने पानी में फिटकरी और कंडीशनर को एक साथ मिलाकर लगाएं तो इससे बाल लंबे, काले और घने बन जाते हैं। साथ ही बालों से जू की परेशानी भी खत्म कर देता है। इसके लिए एक फिटकरी को अच्छी तरह तोड़कर बारीक पाऊडर बना लें और इसमें पानी और टी-ट्री ऑयल मिलाकर अपने बालों और जड़ों पर लगाएं। थोड़ी देर बाद इससे बाल धो लें, आपको खुद ही इसका असर नजर आने लगेगा।

Related Articles

Back to top button