स्पोर्ट्स
फिर गरजेगा स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह का बल्ला!

एजेंसी/ हैदराबाद: स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह टखने की चोट से उबर गये हैं, उनके शुक्रवार को सनराजइसर्ज हैदराबाद के लिये गुजरात लायंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले के जरिये इस सत्र का पहला मैच खेलने की संभावना है।