B’Day Spcl: मजदूरी करते थे पिता, परिवार के लिए पुलिसवाला बनना चाहता था ये खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव का आज जन्मदिन है। नागपुर का यह गेंदबाज 32 साल का हो गया। उमेश यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। 25 अक्टूबर 1987 को उनका जन्म देवरिया में हुआ था।
क्रिकेटर बनने से पहले उमेश यादव सेना और पुलिस में भर्ती होने की कोशिश में जुटे थे। क्रिकेट करियर की शुरुआत से पहले उमेश यादव सेना और पुलिस में सिपाही बनना चाहते थे। पिता नागपुर के निकट खापरखेड़ा की वेस्टर्न कोल लिमिटेड के कोयला खदान में काम करते थे और कोल लिमिटेड की ही कॉलोनी में रहते थे।
उमेश की परवरिश भी यहीं हुई। ऐसे परिवेश से टीम इंडिया के अहम सदस्य तक बनने का सफर उमेश ने बड़ी मुश्किलों से पार किया। पिता की इच्छा थी कि 2 बेटी और 2 बेटों में से कोई एक संतान कॉलेज में पढ़े लेकिन माली हालात ऐसे थे कि चाहने के बावजूद ये ना हो सका। घर का खर्च ही बेहद मुश्किल से निकल पा रहा था, ऐसे में उमेश का कॉलेज में पढ़ने का सपना महज ख्वाब ही बनकर रह गया।
उमेश यादव ने जब 20 वर्ष की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने आगाज किया था तो उन्हें लाल रंग की एसजी टेस्ट गेंद से खेलने का अंदाजा नहीं था, लेकिन भारत के इस प्रमुख तेज गेंदबाज ने कहा कि वह शुरू से ही जानते थे कि अपनी रफ्तार हासिल करने की क्षमता से उच्च स्तर पर आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
उमेश यादव घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की तरफ से खेलते हैं। वह विदर्भ के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला। विदर्भ की टीम में शामिल होने के बाद उमेश यादव ने पहली बार लेदर की गेंद से गेंदबाजी की। इसके पहले वह टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे।
2008 में उमेश को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 18 लाख रुपए में खरीदा। 2010 में उन्होंने वनडे और 2011 में टेस्ट डेब्यू किया। आज भी जब वो क्रिकेट से फ्री होते हैं तो फिटनेस के लिए खेत में पिता के साथ काम करते हैं।
आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलने के दौरान ही 2010 में उमेश की मुलाकात तान्या वाधवा से हुई तब उमेश टीम से खेलते थे। यहां से शुरू हुई दोस्ती करीब 2 साल चली। 2012 में उमेश ने तान्या को प्रपोज कर दिया। एक साल की डेटिंग के बाद दोनों ने मई 2013 में शादी की।
28 मई 2010 को उमेश टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले उमेश यादव ने भारत की ओर से 43 टेस्ट मैच खेले है और 60 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो उमेश ने 75 एकदिवसीय मैचों में 106 बल्लेबाजों का शिकार किया है। अगर टी-20 की बात करें तो अभी तक उमेश ने 7 ही टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होने 9 विकेट लिया था।