उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

मेरठ ने जीता जेकेपी ट्रॉफी स्टेट प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच माधव प्रताप सिंह (31 रन, तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से मेरठ जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने पांचवीं जेकेपी ट्राफी राज्य प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब कांटे के फाइनल मुकाबले में वांडर्स क्लब गाजियाबाद को चार रन से हराकर जीता।
अटल बिहारी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेरठ ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 173 रन बनाए।
फाइनल मुकाबले में वांडर्स क्लब गाजियाबाद को चार रन से दी मात 
टीम से माधव प्रताप सिंह (31 रन, 38 गेंद, तीन चौके) ने आठवें नंबर पर अहम पारी खेली। दीपक बालियान, समीर रिजवी व आयुष वत्स ने 24-24 रन जोड़े। वांडर्स क्लब गाजियाबाद से मंगेश यादव ने 53 रन देकर तीन विकेट जबकि हर्ष त्यागी व सुमित कुमार ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में वांडर्स क्लब बढ़िया शुरुआत के बावजूद निचले क्रम के बल्लेबाजों के लचर खेल के चलते मैच गंवा बैठी। टीम 37.3 ओवर में 165 रन ही बना सकी। हर्षित सेठी ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। वहीं राहुल चोपड़ा ने 33, पार्थ जैन ने 28 और राजा खान ने 23 रन बनाए। मेरठ से माधव सिंह और समीर चौधरी ने तीन-तीन विकेट चटकाए। अंकुश नागर को दो विकेट मिले।
विशिष्ट पुरस्कारों में मैन ऑफ द टूर्नामेंट  मेरठ के शिवम बंसल (186 रन), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मुरादाबाद के उवैस अहमद (174 रन) व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मेरठ के माधव प्रताप सिंह (आठ विकेट) चुने गए। समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती सलोनी नारायण (चीपफ जनरल मैनेजर, एसबीआई), राम चरित निषाद (सांसद) और चंद्रभूषण सिंह (सीडीओ एसबीआई) ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर ज्ञानेंद्र पाण्डेय और दीपेंद्र पाण्डेय भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button