टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार
फिर घट सकते हैं जीएसटी रेट : वित्त राज्यमंत्री
नई दिल्ली : केंद्र सरकार में वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि जीएसटी की दरें एक बार फिर घट सकती है। उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जीएसटी के बारे में एक बड़ी घोषणा जल्द करेगी। इस समय माल व सेवा कर (जीएसटी) में चार स्लैब (पांच प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत व 28 प्रतिशत) है। उन्होंने कहा कि सरकार एसएमई क्षेत्र को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम कर रही है।