मनोरंजन

फिर साथ नजर आएंगे बॉलीवुड के ‘करण-अर्जुन’, जाने कहाँ होगी यह बड़ी मुलाकात

लगता है शाहरुख और सलमान अपने बीच किसी भी मनमुटाव को रहने नहीं देना चाहते हैं। इसलिए तो दोनों खान बार-बार किसी ना किसी मौके पर एक साथ खुशी-खुशी नजर आते हैं। ऐसे में ये दो खान एक बार फिर इस खास मौके पर एक साथ नजर आने वाले हैं। 

फिर साथ नजर आएंगे बॉलीवुड के 'करण-अर्जुन', जाने कहाँ होगी यह बड़ी मुलाकातसूत्रों के मुताबिक, सलमान फिलहाल रियलिटी शो 10 का दम में बिजी में हैं और उनके इस शो में कई सितारें दस्तक भी दे चुके हैं। ऐसे में अब शाहरुख के इस शो में आने के कयास लगाए जा रहे हैं। यह माना जा रहा है कि किंग खान शो के फाइनल में नजर आएंगे। 
सलमान खान और शाहरुख खान
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब लंबे समय तक चले दोनों के बीच विवाद के बाद दोनों एक साथ नजर आए हों। इससे पहले शाहरुख साल 2015 में सलमान के शो बिग बॉस में शरीक हुए थे। इसके अलावा पिछले साल के बिग बॉस 11 में भी शाहरुख मेहमान के तौर पर नजर आए थे। दरअसल, बिग में बॉस में शाहरुख अपनी फिल्म रईस और दिलवाले की प्रमोशन के लिए गए थे। 
वहीं, सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट में भी शाहरुख ने एक जादूगर का कैमियो रोल किया था। ऐसे में दबंग खान को शाहरुख की अपकमिंग फिल्म जीरो के टीजर में देखा गया है। दोनों को फिल्म के एक गाने में साथ-साथ नाचते और मस्ती करते देखा जाएगा। 

Related Articles

Back to top button