मनोरंजन
फिल्म इंडस्ट्री को हो चुका है 200 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
![फिल्म इंडस्ट्री को हो चुका है 200 करोड़ से ज्यादा का नुकसान](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/superstar-rajinikanth-injured-during-2-0-film-shoot-644x362.jpg)
सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म ‘काला’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन ऐसा लग रहा है अभी यह इंतजार और बढ़ सकता है। वैसे तो फिल्म की रिलीज डेट 27 अप्रैल तय की गई है लेकिन ऐसा विवाद सामने आया है जिसकी चपेट में रजनीकांत भी आ सकते हैं।![फिल्म इंडस्ट्री को हो चुका है 200 करोड़ से ज्यादा का नुकसान](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/superstar-rajinikanth-injured-during-2-0-film-shoot-644x362.jpg)
![फिल्म इंडस्ट्री को हो चुका है 200 करोड़ से ज्यादा का नुकसान](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/superstar-rajinikanth-injured-during-2-0-film-shoot-644x362.jpg)
दरअसल, तमिल फिल्म इंडस्ट्री पिछले एक महीने से ज्यादा समय से हड़ताल पर है। 1 मार्च के बाद कोई तमिल फिल्म रिलीज नहीं की गई है। इसकी वजह है तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (TFPC) और डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के बीच पैसों को लेकर विवाद। यही नहीं 16 मार्च से फिल्म मेकर्स ने किसी फिल्म की शूटिंग भी नहीं की है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस वजह से फिल्म इंडस्ट्री को करीब 200 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
‘काला’ से जुड़े एक नजदीकी सूत्र के मुताबिक, ’27 अप्रैल को फिल्म रिलीज करना मुश्किल लग रहा है और फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर जून में किया जा सकता है।’ माना जा रहा है फिल्म के रिलीज डेट टलने की आधिकारिक घोषणा इसी हफ्ते हो सकती है।
इससे पहले ‘काला’ की प्रोडक्शन कंपनी लाइका प्रोडक्शनंस ने ट्वीट किया कि ‘हम प्रोड्यूसर्स काउंसिल के साथ है और उनकी सभी मांगों का समर्थन करते हैं। हम भी इसी सिस्टम का हिस्सा हैं।’ इस ट्वीट के बाद माना जा रहा है कि प्रोड्यूसर्स फिल्म की रिलीज डेट टालने के लिए तैयार हैं।
फिल्म में रजनीकांत के साथ हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन पा. रंजीत ने किया है जबकि धनुष इसके निर्माता हैं। इससे पहले रजनीकांत की ही ‘2.0’ इसी दिन रिलीज होने वाली थी लेकिन अभी फिल्म की रिलीज डेट तय नहीं हो पाई है।