मुंबई। अभिनेत्री सोहा अली खान इन दिनों लुधियाना के गंगराना गांव में 1984 के सिख विरोधी दंगे पर आधारित फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। वह कहती हैं कि वह अपने किरदार के लिए पंजाबी सीख रही हैं। शिवाजी लोतन पाटिल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक सिख दंपत्ति की जिंदगी और यह दंगों में कैसे उजड़ गई इसका यथार्थ चित्रण है। सोहा ने किरदार पर पकड़ बनाने के लिए सब कुछ किया। यही नहीं उन्होंने अपने किरदार के लिए पंजाबी भी सीखी। सोहा ने बताया ‘‘हां मैं अपने किरदार के लिए पंजाबी सीख रही हूं और अपने वेश पर काम किया है…यह वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म है।’’ उन्होंने कहा ‘‘मुझे अपना नया लुक पसंद है। यह 1984 से बहुत मिलता है। फिल्म में अभिनेता वीर दास मेरे पति की भूमिका में है। वह एक मिलनसार सरदार हैं। उसके बाद चीजें आक्रामक हो जाती हैं। यह वास्तव में एक रोमांचक फिल्म है जो मेरी पसंदीदा शैली है।’’ 16 मई को गंगराना में सोहा की शूटिंग स्वेच्छा से रोक दी गई थी।इस बारे में सोहा ने बताया ‘‘हम सभी शूटिंग के लिए तैयार थे। लेकिन प्रोडक्शन टीम ने सलाह दी कि चुनाव के नतीजे आ रहे हैं ऐसे में शायद शूटिंग करना सुरक्षा के लिहाज से सही न हो…इसलिए हमने उस दिन शूटिंग न करने का निर्णय लिया। वरना शूटिंग तो एकदम सुचारु रूप से चल रही है।’’