![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/01/abtb.jpg)
मुंबई। 2०वें वार्षिक लाइफ ओके स्क्रीन अवाड्र्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित अमिताभ बच्चन कहते हैं कि फिल्म जगत ने उन्हें जो सम्मान और मान दिया उसका आभार जताने के लिए उनके पास शब्द नहीं है। स्क्रीन पुरस्कार समारोह का आयोजन यहां मंगलवार को शाहरुख खान की मेजबानी में हुआ। 71 वर्षीय बिग बी को यह सम्मान दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा के हाथों मिला। बिग बी ने बुधवार को अपने ब्लॉग ‘एसआरबच्चन डॉट टंब्लर डॉट कॉम’ पर लिखा ‘‘सहयोगियों मित्रों और पर्दे के पीछे काम करने वाले उन सभी कर्मियों जिन्होंने इस शानदार फिल्मजगत में 45 वर्षों के मेरे अस्तित्व का कीर्तिगान किया उन्हें शुक्रिया करने के लिए मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा कि मंच पर जाना और पुरस्कार पाने के बाद कुछ शब्द कहना उनके लिए एक अजीब क्षण था। बच्चन ने लिखा ‘‘शायद यह उन लोगों के लिए आसान हो जो अपनी बात जाहिर करते हैं। नि>ित रूप यह उनके लिए आसान नहीं होता जिन्हें पास में बैठना पड़ता है। जिन्हें मंच से बुलावा आने का इंतजार करना हो और पुरस्कार पाना हो। पुरस्कार मिला।’’ यह पुरस्कार समारोह 25 जनवरी को लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होगा।