फिल्म मणिकर्णिका में कंगना रनौत ने इस्तेमाल किया 150 साल पुराना हथियार
मुम्बई : बाॅलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत अपनी अगली फिल्म मणिकर्णिका की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इस फिल्म में वह झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में दिखाई देंगी। इस पीरियड ड्रामा फिल्म के काफी हिस्से का डायरेक्शन भी कंगना रनौत ने किया है और इसमें वह ऐक्शन और स्टंट करती दिखाई देंगी। अब कंगना ने यह खुलासा किया है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने किस तरह असली पुराने हथियारों का इस्तेमाल किया है। कंगना ने बताया है कि इस फिल्म के ऐक्शन सीन्स में उन्होंने 150 साल पुराने हथियारों का इस्तेमाल किया है। इन हथियारों के साथ ही कंगना ने फिल्म में लगभग 5 किलोग्राम का असली कवच भी पहना है। कंगना ने फिल्म में वैसी ही तलवार और कैपलॉक पिस्टल का इस्तेमाल किया है जैसा वास्तव में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई करती थीं।
कंगना ने इस बारे में पूरी जानकारी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखी है। इस बीच बता दें कि कंगना इस समय अश्विनी अय्यर तिवारी की अगली फिल्म पंगा की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ जस्सी गिल और नीना गुप्ता दिखाई देंगे। कंगना ने पंगा में एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका निभाई है। इस फिल्म के अलावा कंगना रनौत फिल्म मेंटल है क्या की भी शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में उनके ऑपोजिट राजकुमार राव दिखाई देंगे। मणिकर्णिका में कंगना के साथ झलकारी बाई के रोल में अंकिता लोखंडे भी दिखाई देंगी। यह फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी।