मनोरंजन

फिल्म ‘सुई धागा-मेड इन इंडिया’ और ”पटाखा” की वीकेंड पर हुई धांसू कमाई

नई दिल्ली। पिछले दिनों फिल्म ‘सुई धागा-मेड इन इंडिया’ रिलीज़ हुई। फिल्म शुरुआत में तो अच्छा कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन रिलीज हुए 5 दिन बाद सोमवार और मंगलवार को अच्छी खासी कमाई कर चुकी है लेकिन अब फिर से फिल्म की कमाई में गिरावट आयी है।फिल्म में मशहूर अभिनेता वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने किरदार निभाया है। फिल्म के आंकड़ों में गिरावट आयी, मगर फिर भी 5 दिनों का आंकड़ा 50 करोड़ को पार कर गया है। इसी के साथ एक और रिलीज़ हुई फिल्म ‘पटाखा’ शुरुआत बेशक धीमी रही हो लेकिन वीकेंड के बाद फिल्म कलेक्शन बढ़ता दिख रहा है। ‘सुई धागा’ ने मंगलवार को 11.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 5 दिनों में 55 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर डाला है। सुई-धागा ने ओपनिंग डे पर 8 करोड़, शनिवार को 11.50, रविवार को 16 करोड़, सोमवार को 7 करोड़ और मंगलवार को 11.50 करोड़ रुपये बटोरे हैं। ‘सुई धागा’ ने शुरुआती 5 दिनों में 55 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस कर डाला है। फिल्म ‘पटाखा’ की बात की जाये तो वीकेंड के बाद 2 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश के मौके पर इसके कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला। 875 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन कुल 90 लाख रुपए का कारोबार किया। दूसरे दिन 1 करोड़ 40 लाख, तीसरे दिन करीब 1.75 लाख, चौथे दिन 94 लाख और पांचवे दिन 1.5 लाख की कमाई की। पटाखा का कॉनसेप्ट लोगों को पसंद आ रहा है। इसलिए पटाखा के कलेक्शन में तगड़ा उछाल आने की संभावना जताई जा रही है। सुई धागा में जिस तरह से अब ग्रोथ देखी गई है ये स्पष्ट रूप से माउथ पब्लिसिटी का परिणाम है। वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने अपने इमेज से अलग हट कर ये फिल्म की है और उनके लुक और एक्टिंग को लोगों ने पसंद किया है। ‘सुई धागा’ में मौजी का किरदार निभाने वाले वरुण धवन एक बार फिर प्रोड्यूसर्स के लिए हिट मशीन साबित होते दिख रहे हैं। ‘सुई धागा’ फिल्म का बजट करीब 40 करोड़ बताया जा रहा है। जबकि ‘पटाखा’ का बजट करीब 20 करोड़ बताया जा रहा है। ‘सुई धागा’ फिल्म सामाजिक विषय पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में ममता और मौजी का सफर दिखाया गया है। इसके साथ ही यह फिल्म भारत में बनी चीजों को बढ़ावा देती है। जबकि ‘पटाखा’ फिल्म दो बहनों की कहानी है। फिल्म में दिखाया गया है कि यह दोनों बहनें साथ नहीं रहना चाहती लेकिन किस्मत कैसे उन्हें साथ ला देती है। ‘पटाखा’ फिल्म को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है।

Related Articles

Back to top button