स्पोर्ट्स
फेडरर, वोजनियाकी मियामी ओपन के फाइनल में पहुंचे
बिसकेन (एजेंसी)। स्विटजरलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रोजर फेडरर मियामी ओपन टेनिस के पुरूष एकल के फाइनल में पहुंच गये हैं। फेडरर ने सेमीफाइनल में टामस बर्डीच को पराजित किया। फेडरर ने कड़े मुकाबले में बर्डीच को हराकर पुरूष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। फेडरर ने क्वार्टर फाइनल में बर्डीच को 6-2, 3-6, 7-6 से हराया।
अब फेडरर सेमीफाइनल में दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी निक किर्गियोस से भिड़ेंगे जिन्होंने 16 वीं वरीयता प्राप्त एलेक्सांद्र ज्वेरेव को 6-4, 6-7, 6-3 से हराया। वहीं महिला एकल में 12वीं वरीयता प्राप्त कैरोलिन वोजनियाकी भी कैरोलिना प्लिसकोवा को 5-7, 6-1, 6-1 से हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचीं हैं। यहां उनका सामना दूसरे सेमीफाइनल की विजेता योहाना कोंटा से होगा। योहाना ने वीनस विलियम्स को हराया था।