ज्ञान भंडार
फेसबुक ऐप में आया 360 डिग्री फोटो फीचर, ऐसे करें यूज
फेसबुक ने अपने ऐप को अब और मजेदार बना दिया ताकि यूजर्स को एक नया अनुभव हो। फेसबुक हमेशा से ही 360 वीडियो और फोटो को सपोर्ट करता रहा है, वहीं अब फेसबुक ने अपने ऐप में 360 डिग्री फोटो फीचर दे दिया है। यानी अब आप फेसबुक पर बिना किसी 360 डिग्री कैमरे की मदद से 360 फोटो पोस्ट कर सकते हैं। हालांकि अभी यह फीचर सभी एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को नहीं मिला है, जल्द ही आपके ऐप में भी यह फीचर उपलब्ध हो जाएगा। फेसबुक ने इसकी जानकारी अपने ब्लॉगपोस्ट में दी है।
अनार के छिलके बना सकते है आपकी स्किन को हमेशा के लिए जवान
सबसे पहले फेसबुक ऐप को अपडेट करें। अब ऐप को ओपन करें और स्टेटस अपडेट में जाएं। अब आपको नीचे स्क्रॉल करने परे लेफ्ट साइड में 360 फोटो को विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें। अब आपका कैमरा ओपन हो जाएगा। अब जितने एरिया को कैप्चर करना चाहते हैं उधर फोन को घुमाएं और फोटो कैप्चर करें।