फेसबुक पर नहीं हूं : रवीना

मुंबई। अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने प्रशंसकों और फिल्म बिरादरी से उनके नाम के किसी भी फेसबुक पेज से दूर रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि उनका आधिकारिक फेसबुक खाता दो साल पहले हैक हो गया था और वह हैकर आज तक इसका प्रयोग कर रहा है। रवीना ने ट्विटर पर लिखा ‘‘कृपया… जो लोग सोचते हैं कि मैं फेसबुक पर हूं उनसे फिर बता रही हूं कि वह मैं नहीं हूं। मेरा फेसबुक खाता दो साल पहले हैक कर लिया गया था।’’ रवीना ने बताया कि उन्होंने अपने फेसबुक खाते को निष्क्रिय करने का काफी प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। उन्होंने कहा ‘‘पुलिस को बताया रिपोर्ट की। इसे बंद करने के लिए सब कुछ किया। जिसने इसे हैक किया है वह इसे कनाडा से चला रहा है। मैं स्पष्ट करती हूं कि मैं फेसबुक पर नहीं हूं।’’रवीना अनुराग कश्यप की अगली फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में नजर आएंगी। वह ‘चक दे बच्चे’ जैसे टीवी शो से भी जुड़ी रही हैं। उन्होंने ‘इसी का नाम जिंदगी’ चैट शो की मेजबानी भी की है।