उत्तर प्रदेशलखनऊ
फेसबुक पर फ्रेंड बनकर लड़की की अश्लील फोटोज की पोस्ट
स्तक टाइम्स/एजेंसी- डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की एक छात्रा की फेसबुक आईडी पर शोहदे ने उसकी ही अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर दीं। छात्रा ने इसकी शिकायत वुमेन पॉवर लाइन-1090 पर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
छात्रा ने पुलिस को बताया कि शनिवार को उसके फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। दूसरे दिन उसी आईडी से चैट बॉक्स में छात्रा की ही कुछ अश्लील तस्वीरें भेजी गईं। इसके बाद वह आईडी बंद कर दी गई।
ब्लैकमेलिंग के डर से छात्रा ने इसकी शिकायत वुमेन पॉवर लाइन – 1090 से की। पुलिस की टीम सर्विलांस सेल की मदद से छात्रा को अश्लील तस्वीरें भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला कि जिस आईडी से अश्लील तस्वीरें भेजी गई, वह फर्जी है। इस मामले में छात्रा के करीबी दोस्तों का हाथ होने की आशंका है। तस्वीरों के संग छेड़छाड़ भी की गई है। छात्रा ने पुलिस को कुछ शोहदों के नाम भी बताये हैं।