दिल्लीराष्ट्रीय

फेसबुक मैसेंजर से न करे पैसे ट्रांफर नहीं हो सकता है भारी नुकसान

नई दिल्ली: भारत में फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल करने वाले बहुत से लोगों ने गुरुवार को अपना अकाउंट हैक होने की बात कही। उनके फेसबुक चैट ऐप को उनकी बिना जानकारी के इस्तेमाल किया गया और उनकी फ्रेंड लिस्ट में मौजूद लोगों से पैसों की मांग की गई। यह घटनाएं ऐसे समय पर सामने आई हैं जब फेसबुक अपने एप यूजर्स के वाट्सऐप पर फेसबुक का पासवर्ड बदलने की अधिसूचना भेज रहा है। इस अधिसूचना के कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने कहा था कि वैश्विक स्तर पर 50 मिलियन अकाउंट की सुरक्षा में सेंध लगाई गई है। जिसमें संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग भी शामिल हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि वह कुछ हैकिंग के मामलों से परिचित हैं और वह मामले की जांच कर रहे हैं। एक सूत्र ने कहा, ‘यह एक गंभीर मसला है और हम इसके लिए कंपनी से स्पष्टीकरण चाहते हैं।’ फेसबुक इंडिया ने भेजे गए सवालों के जवाब नहीं दिए। हालांकि एक प्रवक्ता ने कहा कि सब ठीक है। जिन लोगों ने हैकिंग की शिकायत की है उनमें होटल व्यवसायी जोरावर कालरा और दिल्ली का एक मीडियाकर्मी भी शामिल है। कालरा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बताया कि किसी ने उनकी फर्जी आईडी बना ली है और वह उनके दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट और मैसेज भेज रहा है। केवल इतना ही नहीं वह पैसों की मांग भी कर रहा है। उन्होंने अपने दोस्तों को आगाह करते हुए कहा कि वह इस तरह के मैसेज पर कोई प्रतिक्रिया ना दें और इसकी तुरंत शिकायत करें।

Related Articles

Back to top button