ज्ञान भंडार

फेसबुक ला रहा है धमाकेदार फीचर, ब्लाइंड भी देख सकेंगे पोस्ट और फोटो

93812-91016-facebookस्तक टाइम्स/एजेंसी: नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक एक ऐसी नई तकनीकी लेकर आ रहा है जिसकी सहायता से ब्लाइंड लोग भी फेसबुक पर स्टेटस और फोटो देख सकेंगे। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर इस बात की जानकारी दी है। फेसबुक इस नई तकनीकी को  ‘एल रिसर्च (AI research)’ नाम से लेकर आ रहा है। इसके माध्यम से फोटो में देखकर एक-एक चीज को आपको समझाने की कोशिश की जाएगी।

जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि इस नई टेक्नोलॉजी से जो देख नहीं पाते और ब्लाइंड हैं उनको फायदा होगा।
 
फेसबुक ‘AI research’ के डायरेक्टर यान लीकन ने कहा, ‘हम इसके लिए एक-एक फोटो को बहुत ध्यान से देखकर उसके बारे में हर बारीक जानकारी अपलोड करते हैं कि वह फोटो है क्या, उसकी छोटी से छोटी डीटेल को भी डाला जाता है। अगर किसी यूज़र के फेसबुक अकाउंट पर कोई भी नई फोटो या स्टेटस आता है तो यह टेक्नोलॉजी यूजर को वह स्टेटस पढ़कर सुनाएगी और अगर कोई फोटो हुई तो वह बोलकर बताएगी कि फोटो में कितने लोग हैं, कौन क्या कर रहा है, चेहरे के भाव क्या कह रहे है आदि।

इसके आलावा यह भी बताएगी कि फोटो पर कितने कमेंट्स और लाइक आए हैं। इस तकनीकी पर अभी काम चल रहा है।
 

नीचें देखें वीडियो

 

 

Related Articles

Back to top button