व्यापार

फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग पर धोखाधड़ी का आरोप

Facebook CEO Mark Zuckerberg listens to a question after introducing a new feature called "Graph Search" during a media event at Facebook headquarters in Menlo Park, California January 15, 2013. REUTERS/Robert Galbraith (UNITED STATES - Tags: BUSINESS SCIENCE TECHNOLOGY) - RTR3CHSX

नई दिल्ली ( 4 अक्टूबर):फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। एक प्रॉपर्टी डेवलपर की याचिका पर सुनवाई करते हुए कैलिफोर्निया की अदालत ने प्री-ट्राइल में जुकरबर्ग को दोषी माना है।

दरअसल जुकरबर्ग ने कैलिफोर्निया के पालो अल्टो में मिर्सिया वोस्केरिसियन से अपने घर के पीछे वाले घर और प्रॉपर्टी को खरीदने की 2012 में डील की थी। इस घर से जुकरबर्ग का बेडरूम दिखता है।
प्राइवेसी की खातिर जुकरबर्ग ने पूरी प्रापर्टी खरीदने का फैसला किया। मिर्सिया का दावा है कि उन्होंने जुकरबर्ग को 40% का डिस्काउंट दिया। बदले में जुकरबर्ग ने वादा किया कि सिलिकॉन वैली में अपने रेफ्रेंस के बूते बिजनेस बढ़ाने में मदद करेंगे।

टॉप सीईओ और प्रोफेशनल्स से जान-पहचान करवाएंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। यह डील 11 करोड़ रुपए की गई थी। बाद में मिर्सिया कोर्ट पहुंच गए। कैलिफोर्निया में गुरुवार को मामले का आखिरी प्री-ट्रायल हुआ। सैन जोस की स्टेट जज पैट्रिसिया लुकास ने इसमें जुकरबर्ग की केस खत्म करने की अर्जी खारिज कर दी। साथ ही कहा कि वह फैसले से पहले जुकरबर्ग की दलीलें जरूर सुनेंगी। मामले में जुकरबर्ग के फाइनेंशियल सलाहकार दिवेश माकन धोखाधड़ी की साजिश रचने के आरोपी हैं।

 
 
 

Related Articles

Back to top button