मनोरंजन

फैशन नाईट में राज महाजन ने गेस्ट ऑफ़ ओनर्स को किया सम्मानित

प्रियंका जग्गा को सम्मानित करते राज महाजन, साथ में इवेंट के आर्गेनाइजर अरविन्द पराशर जॉली

नई दिल्ली : खूबसुरती भरे पलों के बीच में बीती आइकोनिक फेस -2017 की शाम. राजधानी दिल्ली के ग्रैंड पाम में Jollywood और Eventize Media ने टैलेंट को मंच देने के लिए इस शाम का आयोजन किया, जहाँ मौजूद रहीं फिल्म, इवेंट, फैशन और मीडिया जगत की कई जानी-मानी हस्तियाँ. इस शो को बनाने वाले अरविन्द पराशर जॉली ने बताया कि “टैलेंट और खूबसूरती हम सभी में कहीं न कहीं छुपी होती है. बस जरुरत होती है उसे आगे लाने की. यह ब्यूटी कांटेस्ट एक जरिया है ऐसे ही लोगों को एक छोटा सा मंच देने का. मुझे खुशी है मेरा यह कदम काफी हद तक सफल रहा.” इस शो में सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने जलवे बिखेरे. साथ ही सभी ने अपने ख़ास टैलेंट के दम पर इस शाम को बनाया रंगीन, शानदार और मजेदार. आइकोनिक फेस-2017 के जूरी मेम्बर और चीफ गेस्ट रहे प्रसिद्द संगीतकार और मोक्ष म्युज़िक कंपनी के मालिक राज महाजन. अन्य जूरी मेम्बेर्स में थे मशहूर डांस कोरियोग्राफर और गिनीज़ रिकॉर्ड होल्डर पंकज विज, फिल्म दंगल की हेड को-ऑर्डिनेटर और डायरेक्टर सुनीता सिंह, ग्लेमर वर्ल्ड से सर बॉब और यूनिवर्सल प्रोडक्शन से सुधांशु शारदा. फैशन-टैलेंट से भरी इस रात में मीडिया, फिल्म, संगीत से जुड़ी कई हस्तियों को अवार्ड दिया गया. अपने-अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अलग मुकाम बनाने वाले लोगों को अवार्ड दिया गया. Guest of honor से बिग बॉस सीजन 10 में धमाल मचाने वाली प्रियंका जग्गा, कत्थक गुरु पुलकित मिश्रा, सावधान इंडिया फेम-टीवी आर्टिस्ट कमाल मालिक, मोक्ष म्युज़िक के वाईस प्रेसिडेंट अश्वनी राजपूत, दिल्ली सरकार में OBC के चेयरमैन भूपेंदर भावी, मोक्ष म्युज़िक की क्रिएटिव हेड और ‘यारा वे’ फेम मेघा वर्मा, यूनिवर्सल प्रोडक्शन से सुधांशु शारदा, प्रोडूसर जित्नेदर बेदी, एक्ट्रेस प्रीती वोहरा, सरीना क्लब से रुबीना, केशव इवेंट्स से लोकेश वर्मा, दलजीत सिंह डोगरा, प्रोडूसर सोनू गिरी, फैशन कोरियोग्राफर सैम विलियम्स और मिस्टर मिलॉन, भूतपूर्व निगम पार्षद रेखा रानी को नवाज़ा गया.

राज महाजन ने प्रियंका जग्गा को सम्मानित करते हुए कहा, “मीडिया में बिग बॉस में जाने को लेकर चर्चे तो जोर-शोर से मेरे नाम के हुए थे, लेकिन बिग बॉस के घर में अन्दर आप पहुँच गए.” जिस पर प्रियंका ने कहा, “आप के चर्चे हुए और हमने दाद दे दी.” गौरतलब है कि मीडिया की ख़बरों के अनुसार राज महाजन बिग बॉस के संभावित प्रतिभागियों में से एक थे और प्रियंका जग्गा बिग बॉस में रह कर आ चुकी हैं. इस शाम की ख़ास बात रही संगीतकार|म्युज़िक डायरेक्टर|राज महाजन} की वो घोषणा, जिसने सभी का दिल जीत लिया. तालियों की गूँज के बीच मोक्ष म्युज़िक के मालिक ने ऐलान किया कि ‘इस शाम के विनर को हीं नहीं बल्कि सभी कंटेस्टेंट को मोक्ष म्युज़िक के आने वाले गानों में एक्टिंग करने का चांस मिलेगा. मोक्ष म्युज़िक में उन सभी को काम दिया मिलेगा जो आगे बढ़ना चाहते हैं.’ मोक्ष म्युज़िक के मालिक हमेशा अपने अलग विषय पर काम करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने यहाँ भी एक धमाकेदार घोषणा की. “यारा वे” में लेस्बियन जैसे बोल्ड कांसेप्ट पर काम करने के बाद अब राज महाजन ट्रांसजेंडर पर काम करेंगे. उनके आने वाले गाने में ट्रांसजेंडर की लाइफ को फोकस किया जाएगा. इनोवेशन पर काम करने वाले म्युज़िक डायरेक्टर को सबसे ज़्यादा पसंद आया इनोवेशन राउंड. सभी प्रतिभागियों को इसमें कुछ इनोवेटिव करना था. अंत में बारी आई विजेताओं के नाम की घोषणा करने की. जहाँ पुरुष वर्ग में दुष्यंत ने जीत गए तो वहीँ महिला वर्ग में टाइटल होल्ड किया प्रियंका कौर ने.

 

Related Articles

Back to top button