

आपको बता दें कि रणबीर को फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है। वह अक्सर दोस्तों के साथ बांद्रा में फुटबॉल खेलते हुए देखे जाते हैं।
ऐसे में मीडिया वाले उनकी हरकतों को रिकॉर्ड करने पहुंच जाते हैं। रणबीर को ये सब बिलकुल पसंद नहीं है और इसके चलते ही मीडियावालों से उनकी भिड़ंत हो जाती है।
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। रणबीर जब फुटबॉल खेलकर निकले तो फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें लेने के लिए उतावले हो गए। ऐसे में रणबीर ने अपने बैग से दो केले निकाले और उन्हें दिखाने लगे। रणबीर का ये इशारा काफी भद्दा था।
रणबीर ने अपना मुंह केले से कवर कर लिया। यह कुछ ऐसा लग रहा था जैसे कोई सेलेब्रिटी गुस्से में अपनी मिडल फिंगर दिखाता है। अब सोचने की बात ये है कि क्या रणबीर को ऐसा करना चाहिए था?