दस्तक टाइम्स/एजेंसी: आपने रामसेतु के बारे जरूर पढ़ा या सुना होगा कि वानर सेना ने समुद्र के बीच से मार्ग निकाल दिया। ऐसा ही एक मार्ग फ्रांस में भी है। हालांकि यह किसी पौराणिक कथा के कारण नहीं बल्कि एक प्राकृतिक घटना की वजह से मशहूर है। क्या है इस मार्ग में खास, पढ़िए आगे…
पैसेज डू गोइस नामक यह सड़क यहां के अटलांटिक तट पर है। दिलचस्प बात है कि इस सड़क के नाम में भी साफ बताया गया है कि यहां आपको पानी के बीच से रास्ता तय करना होगा। फ्रेंच में गोइस का अर्थ है- जूतों को गीला करते हुए सड़क पार करना।
यूं तो यह भी आम रास्तों की तरह ही एक सड़क है लेकिन एक खूबी इसे सबसे खास बनाती है। यह सड़क हर दो दिन में सिर्फ एक या दो घंटे के लिए ही नजर आती है। शेष समय में यह पानी में डूबी रहती है। जब सड़क पर पानी कम होता है तब लोग इसे पार करते हैं।
ज्वार-भाटा के कारण यहां जलस्तर घटता-बढ़ता है। बढ़ते जलस्तर में सड़क पार करना बहुत जोखिम भरा हो सकता है। कई लोग सड़क पार करते हुए पानी में डूब कर जान भी गंवा चुके हैं। इतिहास के जानकारों के मुताबिक, 1840 में लोग यहां से घोड़ागाड़ी के जरिए यात्रा करते थे। इस सड़क पर रेस भी आयोजित होती है।