फ्रीडा पिंटो ने कहा—’मीरा, रॉयल डिटेक्टिव’ में भारत की छाप है
लॉस एंजेलिस : अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो का कहना है कि उनका शो ‘मीरा, रॉयल डिटेक्टिव’ अंतर्राष्ट्रीय अपील और भारतीय कहानी का मिलाजुला रूप है। ‘मीरा, रॉयल डिटेक्टिव’ की कहानी भारतीय संस्कृति और परम्परा के इर्द-गिर्द बुनी गई है। फ्रीडा ने कहा, “अगर आप भारत से हैं, तो कई चीजों की पहचान कर पाएंगे। स्नेह, ध्यान से लेकर परिधान, खान-पान, इससे संबंधित बातें और शब्दों का इस्तेमाल, ऐसी कई सारी चीजें हैं।” वह आगे कहती हैं, “अंत में, यह एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम है, लेकिन इसके निर्माताओं ने समझदारी से काम लिया कि भारत में इसे देखने वाले दर्शक इससे जुड़ाव महसूस करें, जो वास्तव में इस संस्कृति में बड़े हो रहे हैं। इसलिए ऐसा लगता है कि यह अंतर्राष्ट्रीय अपील और भारतीय कहानी का सम्मिलन है।”
इस सीरीज में जमीला जमील, फ्रीडा, कल्पेन, हन्ना सिमोन, उत्कर्ष अंबेडकर, आसिफ मांडवी और अपर्णा नानचेरला सहित और भी कई कलाकार हैं। अमेरिका में 20 मार्च को डिज्नी चैनल पर इस शो का प्रसारण होगा। डिज्नी चैनल इंडिया में 22 मार्च को इसे प्रसारित किया जाएगा।