स्पोर्ट्स
फ्रेंच ओपन: एकल महिला की विजेता रही येलेना ओस्टोपेंको !
नई दिल्ली: महिला एकल फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में येलेना ओस्टोपेंको ने सिमोना हालेप को हराकर फ्रेंच ओपन का अपना पहला ख़िताब हासिल कर लिया है. इस टूर्नामेंट में ओस्टोपेंको ने हालेप को 4-6, 6-4, 6-3 से पराजय किया है.
ये भी पढ़ें: पहली नजर में ही इस क्रिकेटर को BAR गर्ल से हो गया था प्यार
बताते चले ओस्टोपेंको पहली महिला खिलाडी है जिसने पहली बार कोई ग्रैंडस्लैम का खिताब प्राप्त किया है. इतना ही नहीं यह इवा मजोली (1997) के बाद सबसे कम उम्र की फ्रेंच ओपन ख़िताब की विजेता हैं, साथ ही गुस्तावो कुएर्टन के बाद पहली खिलाड़ी हैं जिसने ग्रैंडस्लैम में पदार्पण टूर स्तरीय खिताब हासिल किया है.
वही येलेना ओस्टोपेंको से फ्रेंच ओपन में मिली हार पर हालेप ने कहा कि, मैं आहत हूं लेकिन उम्मीद है कि भविष्य में यह खिताब जीतने में सफल रहूंगी. मैं येलेना को बधाई देती हूं. इसका आनंद उठाओ और ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन जारी रखो.