अपराधराष्ट्रीय

बंगाल में करोड़ों रुपये का चंदन जब्त, 6 गिरफ्तार

karondoकोलकाता (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल के हल्दिया तट से एक नाव से 3.5 करोड़ रुपये का चंदन जब्त किया गया तथा नाव में सवार कम से कम छह लोगों को हिरासत में ले लिया गया। तटरक्षक ने सोमवार को यह जानकारी दी। भारतीय तटरक्षक और राजस्व खुफिया निदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए एक तस्कर रोधी अभियान के दौरान यह बरामदगी हुई। खुफिया सूचना के आधार पर तटरक्षक के एक होवरक्राफ्ट वाहन ने पूर्वी मिदनापुर जिले के हल्दिया में बासुदेवनगर तट पर संदिग्ध नाव को सफलतापूर्वक रोक लिया और नाव पर सवार लोगों को हिरासत में ले लिया गया। सीमा शुल्क विभाग ने इससे पहले जलपाईगुड़ी और कोलकाता हवाईअड्डे से चंदन की लकड़ी जब्त की थी तथा चीन के दर्जन भर नागरिकों को गिरफ्तार किया था। देश में चंदन की लकड़ी का इस्तेमाल बहुत अधिक नहीं होता लेकिन चीन म्यांमार जापान और पूर्वी एशिया के देशों में यह दुर्लभ लकड़ी बहुत कीमती है तथा पारंपरिक औषधियों एवं लकड़ी के फर्नीचर बनाने में उपयोग की जाती है।

 

Related Articles

Back to top button