बक्सर में गुवाहटी-बीकानेर एक्सप्रेस डिरेल, ट्रेन का एक पहिया बाहर निकला
जहानाबाद. बिहार बक्सर के चौसा स्टेशन पर गुवाहटी-बीकानेर एक्सप्रेस डिरेल हो गई है. चौसा स्टेशन के पास गुवाहटी बीकानेर एक्सप्रेस एक ट्रैक्टर से टकरा गई जिसके बाद यह हादसा हुआ.
हादसे में गुवाहटी-बीकानेर एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतर गई है. दुर्घटना में जान माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर है. जानकारी के मुताबिक हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर को चोटे आई है.
दानापुर के डीआरएम रमेश झा के अनुसार ट्रैक्टर से टकराने के बाद ट्रेन का एक पहिया निकल गया है. सूचना के बाद दानापुर से एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. दानापुर के डीआरएम रमेश झा भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
एक यात्री ने ईटीवी/ न्यूज़18 से बात करते हुए कहा कि किसी चीज से टकराने की आवाज आई. उसके बाद साइड में धुंआ-धुंआ हो गया है. ट्रेन का बी-वन कोच चक्का तोड़ते हुए पटरी से नीचे उतर गया. आगे ट्रेन की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई है.
घटना सुबह सवा दस बजे की है. इस रूट पर फिलहाल रेल यातायाता बाधित है. रेल प्रशासन रूट को क्लियर करने के काम जुट गया है.