बच्चों की देखभाल करेंगे ये कमाल के गैजेट्स
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/babies-gadget-1-415x260.jpg)
न्यू बोर्न बेबी हो या बड़ा बच्चा, दोनों के साथ ही कई बातें ध्यान में रखनी पड़ती हैं। बच्चों के खाने-पीने से लेकर उनकी साफ़-सफाई तक सभी बातों का ध्यान माता-पिता और पूरे परिवार को ही रखना होता है। विज्ञान और तकनीक हमारे कई कामों को आसान करने में काफी मदद करती है। ऐसे ही कुछ गैजेट्स हैं जिनसे माता-पिता को भी बच्चों की देख-भाल करने में काफी आसानी होगी।
बेबी शैम्पू कैप – जिन परिवारों में नया बच्चा जन्म लेता है या जो दम्पत्ति पहली बार माता-पिता बनते हैं उनके लिए सबसे मुश्किल काम होता है बच्चों को नहलाना। बच्चों को नहलाते समय कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। जिसमें सबसे जरुरी है बच्चों की आंख में साबुन या शैम्पू का न जाना जिससे उनकी आँखों में जलन न हो। ये बेबी शैम्पू कैप आपकी परेशानी काफी हद तक हल कर सकती है। इसे आप बच्चे के सिर पर लगा दें, इससे शैम्पू बच्चों की आंखों तक नहीं जा पाएगा।
फॉसेट एक्सटेंडर – घरों में बने वॉशबेसिन आदि बच्चों के हिसाब से काफी बड़े होते हैं। ऐसे में छोटे बच्चों को खुद से हाथ मुंह धोने में कई बार परेशानी होती है। इस फॉसेट एक्सटेंडर को आप बेसिन के नल में लगा देंगे तो बच्चों को काफी आसानी होगी। और वे अपने हाथ मुंह भी अच्छे से धो सकेंगे।
पोर्टेबल बेबी फ़ूड मिल – छोटे बच्चों को खाना तरल या लिक्विड फार्म में दिया जाए तो उन्हें खाने में काफी आसानी होती है। बेबी फ़ूड मिल किसी भी खाने को प्यूरी में बदल सकता है। इसे आप कहीं भी आसानी से ला या ले जा भी सकते हैं।
सेल्फ हीटिंग ट्रेवल बोतल और वार्मर – बच्चों के साथ सबसे जरुरी बात उनका खाना और पानी है। उन्हें जो भी पानी या खाना दें वो हल्का गर्म जरूर होना चाहिए। सेल्फ हीटिंग बोतल बच्चों के दूध या पानी को काफी देर तक गर्म रखेगी। अगर आप कहीं भी जा रहे हैं तो आपको बार-बार अपने बेबी के लिए दूध गर्म करने की जरुरत भी नहीं होगी।
चेंजिंग मैट – बच्चों की देखरेख में मां का सबसे ज्यादा योगदान होता है। हालांकि मां कितनी भी सतर्क क्यों ना हो, लेकिन बच्चे कब अपना डायपर गंदा कर देंगे ये वो भी नहीं जान सकती है। चेंजिंग मैट आपको कहीं भी बच्चे का डायपर बदलने में मदद कर सकती है। बच्चों का एक्स्ट्रा डायपर हो या वाइप्स आप दोनों ही इसके साइड में दिए बॉक्स में रख सकते हैं।
स्ट्रोलर स्मार्टफोन होल्डर – इस स्मार्टफोन होल्डर को आप बच्चों के स्ट्रोलर में आराम से फिक्स कर सकते हैं। अब स्ट्रोलर में बच्चे को ले जाते हुए आपको फ़ोन पकड़ने की परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा, और आप बच्चों को कहीं भी घुमा सकते हैं।
राइडर सिबलिंग बोर्ड – अगर किसी के घर में दो बच्चे हों, एक बड़ा और एक छोटा। ऐसे में छोटे बच्चे को स्ट्रोलर से ले जाते हुए दूसरे बच्चे पर ध्यान देना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। राइडर सिबलिंग बोर्ड पर आप बड़े बच्चे को खड़ा कर सकते हैं। आपके दोनों बच्चे राइड का मजा लेंगे और आप भी बेवजह की चिन्ता से बचे रहेंगे।
ऑडीबल बाथ थर्मामीटर – यह थर्मामीटर बच्चों को नहलाते वक़्त पानी में डालें, इसकी मदद से आपको ये पता चल जायेगा कि बाथ टब में पानी ज्यादा गर्म है या ज्यादा ठंडा। उसके मुताबिक आप बच्चे को बाथ टब में नहला सकते हैं।
ट्रेवल क्रिब – अगर आप कहीं यात्रा पर जा रहे हैं और आपके साथ बच्चा भी है और वो सोना चाहता है तो ये ट्रेवल क्रिब आपकी काफी मदद करेगा। इस ट्रेवल क्रिब में आपका बच्चा घर के बेड जैसा ही महसूस करेगा, और वो आराम से काफी देर तक सो सकेगा।
टेम्परेचर कंट्रोल्ड बेबी ऑनसाई – ये बच्चे के शरीर के तापमान को बताते हुए उसे नियंत्रित करता है, जिससे बच्चे को सोने में काफी आसानी होती है।