बजट व ‘विकास पुरुष’ पर मायावती ने उठाए सवाल
मायावती ने यहां जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश की जनता सपा सरकार की गलत नीतियों व कार्यकलापों से पिछले चार सालों से त्रस्त है। उसे इस चुनावी वर्ष में बरगलाने के लिए कई लोक-लुभावन वादे किए गए हैं।
प्रदेश की जनता पिछले चार साल की बजटीय घोषणाओं का हाल देख चुकी है। ज्यादातर घोषणाएं जमीन पर नहीं उतरी और जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है।
सपा सरकार की बिजली, सड़क, पानी व जनहित की अन्य सुविधाओं के वादे कागजी साबित हो रहे हैं। ऐसे में इस पांचवें और अंतिम बजट से भी कुछ होने वाला नहीं है।
मायावती ने कसा तंज, पूछा तथाकथित विकास पुरुष कौन
बसपा सुप्रीमो ने सपा पर तंज कसते हुए कहा है कि सपा सरकार में आपसी मतभेद व मनमुटाव के कारण यह तय नहीं हो पा रहा है कि इसमें तथाकथित ‘विकास पुरुष’ कौन है?
उन्होंने कहा कि सरकारी तौर पर दावा है कि मुख्यमंत्री विकास पुरुष हैं जबकि मुख्यमंत्री के मंत्री चाचा से जुड़े लोग उन्हें विकास पुरुष होने का दावा करते हैं। यह नजारा बजट वाले दिन दिखा।
मुख्यमंत्री एक ओर बजट पेश कर रहे थे वहीं उनके मंत्री चाचा के 61वें जन्मदिन से जुड़े विज्ञापनों में उन्हें� बढ़ा-चढ़ाकर विकास पुरुष होने का दावा किया गया।