राष्ट्रीय

बजट सत्र का समय 24 मार्च तक बढ़ा सकती है सरकार

parliamentनई दिल्ली: संसद का बजट सत्र दो दिनों के लिए बढ़ सकता है। कोल और माइन बिलों को पास कराने के लिए संसद का यह सत्र दो दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है। गौर हो कि खनन (कोल) एवं खनिज (माइन) विधेयक तथा कोयला विधेयक पर प्रवर समिति की रिपोर्ट राज्यसभा में बुधवार को पेश की जाएंगी। दोनों रिपोर्ट में हालांकि कांग्रेस और वाम दलों का असहमति-पत्र संलग्न है। बजट सत्र से पहले सरकार द्वारा लागू किए गए अध्यादेश की जगह लेने के लिए सदन में पेश किए गए खनन एवं खनिज (विकास एवं वियिमन) संशोधन विधेयक-2015 और कोयला खनन (विशेष प्रावधान) विधेयक-2015 को 11 मार्च को प्रवर समिति के पास भेजा गया था और प्रवर समिति को 18 मार्च तक अपनी रिपोर्ट पेश करनी थी। सरकार ने जोर देकर कहा है कि दोनों विधेयकों को 20 मार्च से पहले सत्र समाप्त होने तक पारित करना जरूर है, अन्यथा देश में खनन और इस क्षेत्र में काम करने वाले हजारों मजदूरों का जीवन प्रभावित होगा। लिहाजा कोल और माइन बिलों को पास कराने के लिए संसद का बजट सत्र और दो दिनों तक बढ़ाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button