ज्ञान भंडार
बजरंगदल की गुंडागर्दी, थाने में घुस अपने नेता को करवाया आजाद

बजरंग दल का गुंडागर्दी का एक नया मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बजरंग दल के प्रदर्शनकारियों ने अपनी गुंडागर्दी के दम पर नेता को पुलिस की गिरफ्त से आजाद करवा लिया।

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, 30-40 समर्थकों ने मिलकर बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक कमलेश ठाकुर को न सिर्फ गिरफ्त से छुड़वाया बल्कि सड़क पर चक्का जामकर उन्हें कंधे पर उठाकर शोर-शराबा भी करने लगे।
पुलिस के मुताबिक, देर रात भोपाल के 10 नंबर मार्केट में शराब पी रहा थे जब पुलिस ने इस बात पर आपत्ति जताई तो वह गाली गलौच करने लगे। वह इतने पर ही नहीं रूके और एक पुलिसकर्मी का कॉलर भी पकड़ लिया।
वहीं इस पूरे मामले में ठाकुर ने कहा कि वह मार्केट में खरीददारी करने आए थे लेकिन वहां मुझे गिरफ्तार कर लिया गया जब मैंने पुलिस से वजह जाननी चाही तो उन्होंने इसके पीछे कोई वजह नहीं बताई।