बड़ी खबर: पुराने नोट से इस राज्य में खरीदा गया 8000 किलो सोना
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से ही पूरे देश में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। ईडी की जांच में हैदराबाद में ही 2700 करोड़ रुपए के सोने के बिस्किट की खरीदारी का मामला सामने आया है। ये खरीदारी नोटबंदी के बाद की गई है। ईडी की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि ये सोना 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों से खरीदा गया है।
हैदराबाद में सोने की हुई बड़ी खरीदारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 से 30 नवंबर के बीच यहां 8000 किलोग्राम सोने का आयात किया गया और ऐसे में पूरा सोना बिकना सवाल खड़े करता है। इतना ही नहीं, 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक 1500 करोड़ रुपए के सोने का फिर आयात किया गया। नोटबंदी के बाद से सर्राफा बाजार में खासी तेजी आई है और हैदराबाद के सर्राफा कारोबारियों औ ज्वैलर्स के पास लोग धड़ल्ले से सोना खरीदने पहुंचने लगे।
ईडी ने आयकर अधिकारियों और शमशाबाद एयरपोर्ट के कस्टम्स विभाग से आंकड़े जुटाए। ईडी और आयकर अधिकारियों ने कहा कि अगर सोने के कारोबारियों ने 8 नवंबर के बाद बैन किए गए नोट लेकर सोना बेचा है तो उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है।