व्यापार

बड़ी खबर: 30 दिसंबर के बाद डबल हो जाएंगे बैंक में जमा आपके पैसे

img_20161205124632नई दिल्ली। नोट बैन के बाद से पुराने नोट के रूप में ज्यादा से ज्यादा कैश बैंकों में जमा कराना लोगों की पहली प्राथमिकता बन गई है।

अभी अपनी बचत पर रिटर्न कितना मिलेगा, इस पर कम लोगों का ध्‍यान है। फिलहाल लोगों के सेविंग अकाउंट में पिछले 3 हफ्तों में काफी कैश डिपॉजिट हुआ है। 
सरकार ने बैंक और एटीएम से विद्ड्रॉल की लिमिट भी तय कर दी है। वहीं बैंकों में भारी भीड़ हो रही है, जिससे आपकी बचत सेविंग अकाउंट में ज्यादा दिनों तक पड़ी रह सकती है। 
सेविंग अकाउंट में डिपॉजिट पर कुछ बैंक 7 फीसदी तक की दर से इंटरेस्ट देते हैं तो वहीं कई बैंक इससे भी कम रिटर्न देते हैं। हम आपको यहां कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिसपर गौर कर आप अपनी सेविंग पर इससे कहीं ज्यादा रिटर्न और वह भी कम समय में पा सकते हैं। आइए जानते हैं कि नोट बैन के बाद अपनी बचत पर आप ज्यादा से ज्यादा रिटर्न कैसे पा सकते हैं। कैसे आपका पैसा कम समय में डबल हो सकता है।
पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट
रिटर्न: 7.8 फीसदी
बैंक तो डिपॉजिट रेट घटाने में लगे हुए हैं,  लेकिन फिलहाल डाकघर की बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कमी नहीं की गई है। इनवेस्टर्स को बैंक डिपॉजिट पर अभी मैक्सिमम 6 से 7 फीसदी ब्याज मिल रहा है। जबकि, डाकघर की जमा योजनाओं पर 7.8 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
सरकारी ब्रॉन्ड्स में लगाएं पैसा
रिटर्न: 7.8 फीसदी
बैंक तो डिपॉजिट रेट घटाने में लगे हुए हैं,  लेकिन सरकारी बॉन्ड्स में पैसा लगाना आपके लिए बैंक से बेहतर विकल्प हो सकता है। जहां बैंकों में 6 से 7 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है, वहीं सरकारी बॉन्ड्स पर अभी 8 फीसदी ब्याज दर है।
 

Related Articles

Back to top button