राष्ट्रीय
बड़ी खुशखबरी, रेलवे परीक्षा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां जानें टाइम-टेबल

रेलवे ने दो परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। सहायक लोको पायलट और तकनीशियन पद के लिए परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की मांग पर ट्रेन संख्या 05552 इंदौर-दरभंगा परीक्षा स्पेशल व आनंद विहार-सहरसा के बीच स्पेशल ट्रेन मंगलवार की रात को रवाना होगी। इंदौर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन मंगलवार को इंदौर से रात 8:10 बजे चलेगी व बृहस्पतिवार को सुबह 8 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह स्टेशन बरास्ता उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी, सतना, इलाहाबाद, छिवक्की, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, दिलदार नगर, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी व समस्तीपुर चलेगी।

इस ट्रेन में शयनयान व द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे। ट्रेन संख्या 05576 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा अनारक्षित परीक्षा स्पेशल मंगलवार को रात के 8:50 बजे रवाना होगी। 23 अगस्त को देर रात 12:10 बजे सहरसा पहुंचेगी। सोलह सामान्य श्रेणी और 2 द्वितीय श्रेणी कोच वाली ट्रेन मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, बगहा, नरगटियागंज, बेतिया, सुगौली, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर, खगड़िया स्टेशन पर ठहरेगी।
ट्रेन का वेटिंग टिकट होने पर भी कर सकेंगे यात्रा: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी। अगर यात्रा शुरू होने से पहले आपका टिकट वेटिंग में है तो भी आप यात्रा कर सकेंगे। इंडियन रेल कैटरिंग और टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने अब ऑनलाइन टिकट धारकों के लिए नियमों में थोड़ा सा बदलाव किया है, जिसके बाद वेटलिस्ट टिकट यात्री भी ट्रेन में सफर कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें कुछ नियमों को मानना पड़ेगा, जिसके बाद यात्रा करने के दौरान उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। अभी तक रेल यात्रियों के लिए नियम था कि वेटिंग टिकट वाले यात्रा नहीं कर सकते हैं। केवल विंडो या फिर काउंटर से खरीदे गए प्रतीक्षारत यात्री अपनी श्रेणी में दिन के दौरान सफर कर सकते हैं। यह नियम ऑनलाइन बुक गए टिकट पर लागू नहीं होता है।
ऑनलाइन बुक किए वेटिंग टिकट यात्री अभी भी यात्रा नहीं कर सकते हैं और ऐसा करते हुए पाये जाने पर उनको बिना टिकट यात्रा करते होने का जिम्मेदार माना जाएगा। अब आईआरसीटीसी ने प्रतीक्षारत यात्रियों को सहुलियत देते हुए अब यह कहा है चार्ट बन जाने के बाद भी जिन यात्रियों का नाम होगा वो अपना सफर कर सकेंगे। ऐसे में उन यात्रियों को यात्रा करने पर किसी तरह का कोई जुर्माना नहीं देना होगा, जिनका टिकट प्रतीक्षारत सूची में होगा। मान लीजिए आपने एक टिकट बुक कराया है और उसमें छह यात्रियों के नाम है। टिकट बुक होने के बाद अगर तीन यात्रियों का टिकट कंफर्म हुआ है और तीन का प्रतीक्षारत है, तो भी सभी छह यात्री इस एक टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि सभी का नाम चार्ट में रहेगा। इन तीन यात्रियों से किसी भी तरह का कोई जु्र्माना भी नहीं वसूला जाएगा।
अगर आप यात्रा नहीं करना चाहते हैं, तो फिर चार्ट बनने से पहले अपना टिकट कैंसिल करा लें। चार्ट बनने से पहले कराए गए टिकट कैंसिल पर ही रेलवे की तरफ से रिफंड मिलेगा। अगर आप चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल करते हैं तो कोई रिफंड नहीं मिलेगा। अगर आप ऐसे टिकट पर रिफंड चाहते हैं तो फिर etickets@irctc.co पर जल्द से जल्द ई-मेल करके दावा कर सकते हैं। रेलवे फिर इस तरह के टिकट पर निर्णय लेकर के रिफंड करेगा।
26000 से बढ़ाकर 60 हजार की सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन की वैकेंसीः रेलवे ने सहायक लोको पायलट व टेक्नीशियन की भर्ती के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी है। अब 26,502 की जगह 60,000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 9 अगस्त से शुरू होने वाली ऑनलाइन भर्ती परीक्षा से एक सप्ताह पहले रेलवे ने आवेदकों को बड़ी खुशखबरी दी है।
रेलवे ने अधिसूचना के जरिये पदों की संख्या बढ़ाने की जानकारी दी। यह भी सलाह दी है कि रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट को आवेदक लगातार चेक करते रहें। ग्रुप सी भर्तियों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा की गई है। असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन पदों की 9 अगस्त से भर्ती परीक्षा होगी। इसके बाद ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।
रेलवे ने अधिसूचना के जरिये पदों की संख्या बढ़ाने की जानकारी दी। यह भी सलाह दी है कि रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट को आवेदक लगातार चेक करते रहें। ग्रुप सी भर्तियों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा की गई है। असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन पदों की 9 अगस्त से भर्ती परीक्षा होगी। इसके बाद ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।