फीचर्डराष्ट्रीय

14 साल बाद भारत लौटेगी गीता, भाई ने कहा- ये वापसी भगवान राम के वनवास से लौटने जैसी

दस्तgeeta_650_102615081114क टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: गीता आज अपने वतन लौट आएगी. कराची से सोमवार को विशेष विमान से उसकी वापसी होगी. पाकिस्तान उच्चायोग के वरिष्ठ अधिकारी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गीता का स्वागत करेंगे. गीता करीब 14 साल पहले भटकते हुए पाकिस्तान पहुंच गई थी. गीता के भाई ने इसे राम के वनवास से लौटने जैसा बताया है.

ये लोग भी होंगे साथ
गीता के साथ पाकिस्तान के ईदी एनजीओ के भी पांच सदस्य भारत आ रहे हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अलावा कई उच्च अधिकारी इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. सोमवार शाम इनकी मेजबानी पाकिस्तान उच्चायुक्त अब्दुल बासित और उनकी पत्नी करेंगे. कराची रवानगी से पहले गीता ने ईदी की ओर से दिया गया सोने की चैन का तोहफा भी दिखाया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी विदेश मंत्री
गीता के आने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उससे मुलाकात करेंगे. साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पाकिस्तान का धन्यवाद करने के अलावा गीता का भी पक्ष रखेंगी. इस दौरान गीता की बात समझने के लिए साइन लैंग्वेज स्पेश्लिस्ट भी मौजूद रहेंगे.

लौटने के बाद होगा DNA टेस्ट
भारत लौटने के बाद गीता का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. विदेश मंत्रालय पहले ही कह चुका है कि टेस्ट पॉजिटिव रहा तो ही गीता को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा . वरना दूसरे संस्थान में उसके रहने का इंतजाम किया जाएगा. बिहार के सहरसा के जनार्दन महतो ने गीता को अपनी बेटी बताया है. गीता को लेने महतो परिवार बिहार के सहरसा से दिल्ली पहुंच गया है.गीता की वापसी को लेकर उसके भाई विनोद ने कहा कि गीता की वापसी से पूरा गांव खुश है. उसने कहा, ‘ये बिल्कुल भगवान राम के 14 साल बाद वनवास से लौटने जैसा है.

Related Articles

Back to top button