दिल्लीराज्य

बड़ी मुठभेड़ के बाद 50 हजार का इनामी बदमाश धराया

encounter-87-1-1-1-1-1-56c574a524655_exlstदस्तक टाइम्स एजेंसी/गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के डासना फाटक के पास बदमाशों और पुलिस के बीच आज सुबह ही मुठभेड़ हो गई। 

बता दें कि 4 बदमाश आई20 कार से डासना फाटक के पास पहुंचे थे।

आई 20 कार सवार चार बदमाशों में से दो को पुलिस ने दबोच लिया और दो अभी फरार चल रहे हैं।

मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लग गई, जिसमें पचास हजार का इनामी धर्मेद्र और उसका साथी राहुल हैं।

धर्मेन्द्र बागपत का रहने वाला है। दो कांस्टेबल भी घायल हैं। इनके पास से 32 बोर की तीन पिस्तौल बरामद की गई है।

सभी को सर्वोदय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। एसपी सिटी की टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया।

Related Articles

Back to top button