व्यापार

बढ़ सकते हैं सोने-चांदी के दाम, खरीद और निवेश का बढ़िया मौका

gold-coin_1472791664सोना और चांदी में इस वक्त निवेश करने वालों की दीवाली में ‘चांदी’ होगी। नवरात्र से दाम में तेजी आने के संकेत हैं। सराफा के जानकारों को उम्मीद है कि दीवाली तक इसमें चार-चार हजार रुपये की बढ़ोत्तरी हो सकती है। मतलब सोना 36 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 51 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है।  
यूपी सराफा एसोसिएशन के संरक्षक और कारोबारी कैलाश चंद जैन का तर्क है कि विदेशों में सोना-चांदी का रेट बढ़ रहा है इसका असर देश पर भी पड़ेगा। केंद्रीय कर्मियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिश का लाभ मिला इसलिए वह बेहतर ढंग से धनतेरस मनाएंगे। 

इससे खरीद बढ़ेगी जिससे दाम में इजाफा होगा। एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री रवींद्र नाथ रस्तोगी का कहना कि हर साल नवरात्र से सोना एवं चांदी की कीमतों में उछाल आता है। नवरात्र के पहले दिन ही इसमें औसतन एक-एक हजार रुपये की बढ़ोत्तरी तय है। वहीं बुलियन कारोबारी लोकेश अग्रवाल का कहना कि इंटरनेशनल ब्याज दर बढ़ने से इसकी कीमत पर असर पड़ेगा। 

 

Related Articles

Back to top button