अपराध

बदनामी के डर से घुट रही नाबालिग को शिक्षिका ने दिलाया इंसाफ

गुना: मध्यप्रदेश के गुना जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिससे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे की एक बिना मां की नाबालिग बेटी कई महीनो से अपने किराएदार की हवस का शिकार होती रही|फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी किराएदार को गिरफ्तार कर लिया है |

इस अपराध का खुलासा तब हुआ नाबालिग अचानक गुमसुम रहने लगी, जिसके बारे में उसकी शिक्षिका ने उससे बात की, कि वो आजकल इतना शांत क्यों रहती है| जिसके बाद नाबालिग ने रोते हुए आपबीती अपनी शिक्षिका को सुनाई, वही उसने यह भी बताया कि इस बारे में उसने अपने परिजन को भी बताया था, लेकिन परिवार वालो ने बदनामी  होने की बात कहकर उसे टाल दिया|

वही पुलिस ने इस मुद्दे पर कहां कि नबिलग ने अपनी शिक्षिका को जैसे ही इस बारे में बताया तो, उन्होंने तुरन्त बाल संरक्षण आयोग की हेल्पलाईन पर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई| वही पुलिस इस घटना कि जानकारी पाकर तुरंत एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर  लिया है |

Related Articles

Back to top button