अपराधउत्तर प्रदेशबांदाब्रेकिंगराज्य

फेरे लेने से पहले दूल्हा पहुंचा थाने, पुलिस के पहरे में हुई शादी

बांदा: बारात उठने से पहले ही किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दूल्हे के मोबाइल फोन पर धमकी दी गई कि तुम बारात (शादी) लेकर तो जा रहे हो लेकिन वहां गोलियां चलेंगी।

इस धमकी से भयभीत दूल्हे ने फेरे से पहले थाने में पहुंच कर तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने फौरन सादी वर्दी में पुलिस कर्मी तैनात किए, तब जाकर विवाह संपन्न हो पाया।

शहर कोतवाली के क्षेत्र के बनौटा निवासी कृष्ण कमार गुप्ता का बेटा राहुल गुप्ता चकबंदी विभाग में अनुलेखक है। रविवार को उसकी शादी थी। शाम 4.52 बजे उसके मोबाइल पर मिस कॉल आई।

दो घंटे बाद कॉल की तो रिसीव करने वाले ने कहा कि शादी करने जा तो रहे हो। लेकिन संभलकर रहना। अतर्रा में गोलियां चलेंगी। इसके बाद फोन काट दिया।राहुल ने दोबारा कॉल किया तो मोबाइल स्वीच ऑफ बताने लगा। दूल्हे के पिता ने बारात उठने से पहले शहर कोतवाली में मामले की तहरीर दी।

यह भी पढ़े: चौबीस घंटे में कोरोना के 32,981 नए मामले, 391 लोगों की मौत – Dastak Times 

वहीं, मैरिज हॉल पहुंचने से पहले अनहोनी की आशंका से डरा-सहमा राहुल तिंदवारी निवासी अपने मौसेरे भाई के साथ रात करीब पौने नौ बजे सीधे अतर्रा कोतवाली पहुंचा, जहां उसने मामले की तहरीर दी।

इसके बाद अतर्रा थाने से दो पुलिसकर्मी बारात में पहुंचे और जनवासे से लेकर विवाह संपन होने तक दोनों पुलिसकर्मी तैनात रहे, इस दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button