अपराधटॉप न्यूज़फीचर्डराज्य
बदमाशो ने रॉड से प्रहार कर व्यक्ति से लूट का प्रयास किया

एजेंसी/ सुपौल: सोमवार रात बसविट्टी सुपौल के बीच रास्ते पर बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति से लूट का प्रयास किया गया है. आरोपियों द्वारा पीड़ित को रॉड से प्रहार कर घायल कर दिया गया है.
जानकरी के अनुसार, चैनसिंह पट्टी निवासी टेंट व्यवसायी कमरे आलम सोमवार की रात्रि महेशपुर गांव से एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर सुपौल लौट रहे थे. इसी दौरान क्षेत्र के इस्लामपुर जिलेबिया मोड़ के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने कमरे आलम को रूकने का इशारा किया.
मामले को भांपते हुए आलम ने बाइक लेकर भागने का प्रयास किया. अपराधियों ने रॉड से प्रहार कर उनको जख्मी कर दिया. घायल पीड़ित को सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस द्वारा मामला दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी गयी है.