बदायूं: बदायूं में मूसाझाग थाना प्रांगण के कमरे में दो सिपाहियों के एक बालिका से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आज एक दारोगा तथा मुंशी को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही एक आरोपी के चाचा को भी लाइन हाजिर किया गया है। बदायूं के थाना मूसाझाग सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी सिपाही अवनीश यादव के चाचा और उसी थाने में दारोगा सोबरन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं थाने के रात्रि अधिकारी दारोगा हिमांशु शुक्ला व मुंशी उदयवीर पर भी गाज गिरी है। उन्हें निलंबित कर दिया गया है। दारोगा पर आरोप है कि वह रात्रि अधिकारी थे और रात में थाने में रेप हुआ तो उन्हें पता क्यों नहीं चला। अगर पता चला तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं की। वहीं थाने पहुंचे पीडि़तों की रिपोर्ट दर्ज न करने पर मुंशी उदयवीर पर कार्रवाई हुई है। थाना परिसर के पुलिस आवास कक्ष संख्या तीन में किशोरी से दुराचार हुआ है। वहां पर किशोरी के बाल, उसकी झुमकी और बाल की क्लिप बरामद हुई है। बीते शुक्रवार से एडीजी क्राइम मामले की जांच कर रहे हैं। जांच में पता चला कि दर्ज मुकदमें में लिखी धारा 364 को मिटाने की कोशिश की गई थी। इस पर एडीजी ने सिपाहियों और दारोगा की फटकार लगाई।
Related Articles
नर्सरी एडमिशन : हाई कोर्ट ने सरकार को दिया नोटिस, कहा- फिलहाल मैनेजमेंट कोटा जारी रहेगा
January 19, 2016
छत्तीसगढ़-सुकमा में हार्डकोर नक्सली सहित चार ने किया सरेंडर, बड़ी वारदातों में थे शामिल
June 28, 2024