टॉप न्यूज़फीचर्ड

बधाई पत्र में वर्तनी की कई बड़ी त्रुटियां से स्मृति ईरानी शर्मिंदा

smनयी दिल्ली। केन्द्रीय मानव संसाधान विकास मंत्री स्मति ईरानी को शर्मिंदगी में डालने वाले एक घटनाक्रम के तहत उनकी ओर से एक अध्यापिका को भेजे गए एक बधाई पत्र में वर्तनी की कई बड़ी त्रुटियां उजागर हुई है। इसके सामने आने के बाद मंत्री ने सीबीएसई से स्पष्टीकरण मांगा तथा उसने इस भूल के लिए माफी मांगी।
मंत्री के इस आधिकारिक पत्र में टाइपिंग की यह त्रुटियां उस समय उजागर हुई जब डीपीएस भिलाई की अध्यापिका रिचा कुमार ने इस पत्र को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसे लेकर समाज के विभिन्न वर्गों की प्रतिक्रिया मिलीं। स्मृति ने संवाददाताओं से कहा, मैंने सीबीएसई से स्पष्टीकरण मांगा है क्योंकि कुछ पत्रों में वर्तनी की ़़त्रुटियां हैं। इन त्रुटियों के चलते स्मति ने ट्वीट किया, मैं अपने ही नाम का हिन्दी में अशुद्ध उच्चारण नहीं करूंगी। मैंने संबद्ध संगठन से स्पष्टीकरण देने को कहा है। सीबीएसई ने फौरन इस त्रुटि पर माफी मांग ली और वादा किया कि वह फिर से बधाई पत्र जारी करेगा। मंत्री को भेजे पत्र में सीबीएसई के सचिव जोसेफ इमेनुएल ने कहा, इन गलतियों के कारण हुई असुविधा के लिए बहुत ही खेद है और मैं सीबीएसई की ओर से माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि सीबीएसई अध्यापकों एवं प्रधानाध्यापकों की फिर से फौरन पत्र जारी करने जा रही है जिसमें माफी भी भेजी जाएगी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों के साथ साथ अध्यापकों को भी मानव संसाधन विकास मंत्री की ओर से बधाई पत्र भेजे जाते हैं। सचिव ने पत्र में कहा, मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि सीबीएसई के अधिकारी इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे कि भविष्य में इस प्रकार की त्रुटियां न हो। रिचा कुमार ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा, मैंने जो दक्षता का प्रदर्शन किया उसके लिए बधाई देने का आभार। बहरहाल, पिछले 20 वर्ष से एक अध्यापिका होने के नाते आपका आधिकारिक पत्र एक भाषा अध्यापिका होने के रूप में मेरी संवेदनशीलता के प्रतिकूल गया है। उन्होंने कहा, संबद्ध फोटोग्राफ :उन्हें भेजे गए स्मति के पत्र का: स्वयं बोल रहा है। कपया यह सुनिश्चित करें कि आपके मंत्रालय में आपके लिए काम करने वाले लोग सुशिक्षित हों।

Related Articles

Back to top button