जीवनशैली
बना रहेगा चेहरा आपका भी खुबसूरत
अभी तो हर घर में व्यस्तता भरा माहौल चल रहा है व्यस्तता ऐसे कि फिलहाल आप भी जानते होंगे कि हर घर में त्यौहारों को लेकर काफी तैयारी चल रही हैं ऐसे में आप अपने चेहरे की और ध्यान भी नहीं दे पाते और अंजाने में ही कई तरह के धूल आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा जाते है।
तो चलिए देखते हैं कि किस प्रकार आप इस माहौल में अपने चेहरे कि देख भाल कर सकते हैं-
अभी का समय ऐसा है कि सुबह तो हल्की ठण्ड पड़ती है लेकिन दोपहर में तेज धूप भी निकलती है ऐसे में आपको धूप से बचना है क्योंकि इससे आपकी त्वचा को नुकसान भी हो सकता है।
चेहरे को खुबसूरत बनाए रखने के लिए जरूरी है कि चेहरे पर नमी बने रहे और इसके लिए आप हर्बल का इस्तेमाल कर सकती है। और साथ ही माॅइस्चराइज से अपने चेहरे को दो बार धोंएं।
अधिक पानी पीने से आप अपनी त्वचा की गंदगियो को बाहर निकालते हैं ऐसे में जरूरी है कि आप दिन में कम से कम 10 गिलास पानी पियें।