उत्तर प्रदेशफीचर्डराष्ट्रीय

बरेली में जुटे प्रदेश भर के सैकडो पत्रकार

photo 1बरेली। उपजा का प्रान्तीय सममेलन सिविल लाइन्स स्थित एक होटल में सम्पन्न हुआ इस सम्मेलन में पत्रकारो के हितो से सम्बन्धि ई प्रस्ताव पारित हुये समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने देश की समप्रथा बनाने रखने में पत्रकारो की योगादन को जिक्र किया उन्होने पत्रकारो की सामजोपयोगी योजनाओ में हर प्रकार का सहयोग देने की बात की उन्होने पत्रकारो के देश हित मे विकास हेतु सुझाव भी मांगे श्री गंगवार ने गणेश संकर विद्यार्थी का जिक्र करते हुये बरेली के पत्रकारो के लिये अपनी सांसद नीति से सदैव सहयोग देने की घोषडा भी की। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव ने बरेली में पत्रकारो के लिये विशेष सुविधा दिलातेहुये पत्रकार कालोनी प्रदेश सरकार से बनवाने का आश्वासन दिया सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि रहे वयव्सायी हाजी शकील कुरैशी ने बरेली के किसी भी पत्रकार की गंभीर बीमारी में किसी भी अस्पताल में एक लाख रूपये तक की आर्थिक सहाता की घोषडा की इससे पूव्र पदेश कार्य कारणी की बैठे मे प्रदेश भर के पत्रकारो ने एक स्वर से ई प्रस्ताव पारित किये इनमें पत्रकारो के उत्पीडन कर अंकुश लगाने के लिये स्तर पर पत्रकार बंधु समिति बनाने प्रदेश भर में खाली पडे सूचनाधिकारीयो के पदो को शीर्घ भरने पत्रकारो को उनके परिवारो की सामाजिक आर्थिक सुरक्षा के तहत किसी भी हादसे मे मृत्यु का शासन से तत्काल पाच लाख सहायता राशि दिलाने मध्य प्रदेश की तर्ज पर सेवानियुकत पत्रकारो को शासन से न्यून्तम पांच हजार रूपये प्रति माह सम्मान मान देह दिलाने की मांग की गयी इसके अतिक्ति सुबे के पत्रकारो की पैंशन एवं जीवन बीमा के लिये पी. आई. बी तर्ज पर व्यवस्थ लाने की भी प्रास्ताव पारित किया गया उपजा के बरेली के अध्यक्ष पवन सक्सेना द्वारा पेश किये गये इस प्रताव को भी पत्रकारो ने कायो की गडगडाहत के साथ एक स्वर मे पारित कर दिया साथ ही उपजा प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना ने पत्रकारो से सम्न्ध्ति श्रम न्यायालायो मे लम्बित मामले को शीर्घता का प्रस्ताव पेश किया साथ ही सरकार के जनपद मुख्यालयो पर प्रेस क्लब भवन मीडिया सेन्टर पत्रकार प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कराने की मांग की गयीपत्रकार सुरक्षा कानून राज्य स्तर पर मीडिया आयेग के गठन पत्रकारो का स्वास्थय संरक्षण व चिक्तिसा उपचार तथा राजय प्रेस मान्यता समिति का तत्काल गठन का भी पस्ताव पारित किया गया।

Related Articles

Back to top button