उत्तर प्रदेशफीचर्डराष्ट्रीय

बरेली में सड़क हादसे में 12 की मौत

barely bus_Fबरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बुधवार तड़के एक बस के पलट जाने से उसमें सवार 12 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 घायल हो गए। दुर्घटना लखनऊ-दिल्ली राजमार्ग (एनएच-24) पर हुई, जब तेज रफ्तार निजी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और पलट गई। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने संवाददाताओं को बताया कि हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है और करीब 50 लोग घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। 10 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। दुर्घटना के कारणों को पता लगाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, बस बहराइच से दिल्ली जा रही थी और बस में ज्यादातर लोग बहराइच के ही थे। घायल यात्रियों का आरोप है कि बस चालक ने हादसे से करीब एक घंटे पहले एक ढाबे में रुककर शराब पी थी। उधर मृतकों में चार शव की शिनाख्त कर ली गई है। इनमें आसमां निवासी नई बस्ती, सय्यद निवासी बनवारीपुर, मुजामिल निवासी शाहजहांपुर, इरशाद कुरैशी निवासी नई बस्ती है। अवनीश कुमार निवासी रामपुरा को जिला अस्पताल रेफर किया गया है जबकि बीना सिंह, इकरार अहमद, और शब्बीर, का साएचसी में इलाज चल रहा है। एसपी सिटी शाहजहांपुर राकेश चंद्र साहु ने कहा कि उन्होंने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। ट्रक को कब्जे में लिया गया है। फरार चालक की तलाश जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button